ई सखी योजना
डिजिटल साक्षरता की ओर एक सशक्त कदम
ई-सखी योजना राज्य की महिलाओं को डिजिटली रूप से साक्षर बनाने की एक उत्तम पहल है। इस योजना के अंतर्गत 1.5 लाख महिलाओं को नि:शुल्क डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिससे ‘डिजिटल राजस्थान' का सपना साकार होगा|
मुख्य उद्येश्य :
इस योजना का मुख्य उद्येश्य प्रदेश की 1.5 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर हर गाँव को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है|
- अधिक से अधिक लोगों को राज्य की विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर उनकी डिजिटल माध्यम से प्रदायगी को सुनिश्चित करना |
- Connecting maximum State citizens and ensuring that at least 1 person from every rural family is made digitally literate
- राज्यभर में लगभग 1.5 लाख स्वयंसेवक महिलाओं को ई-सखियों के रूप में इस अभियान से जोड़ कर प्रत्येक ग्रामीण परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटली साक्षर बनाना|
- 1.5 लाख स्वयंसेवकों को ई-सखी के रूप में नामांकित कर उनके संबंधित गांव / शहरी क्षेत्रों से कम से कम 100 लोगों को प्रशिक्षित करना |
- यह डिजिटल साक्षरता अभियान मई 2018 से शुरू होगा और दिसंबर 2018 तक जारी रहेगा, जिसके तहत 1.5 करोड़ लोगों को डिजिटली साक्षर बनाया जाएगा।
ई सखी के दायित्व:
- ई-सखी योजना राज्य में महिला सशक्तिकरण और डिजिटल साक्षरता को एक नई पहचान देगी |
- डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, रुचि रखने वाली ई-सखी अपने संबंधित गांव/शहरी क्षेत्रों से कम से कम 100 लोगों को प्रशिक्षित करेगी।
- ई-सखी द्वारा लोगों को प्रशिक्षण के तहत राज्य सरकार के महत्वपूर्ण सेवाओं/आई-टी एप्लीकेशंस को इस्तेमाल करना सिखाया जायेगा। इसके साथ-साथ आने वाले दिनों में प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा मोबाईल/ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से सेवा लेना सुनिश्चित किया जायेगा।
- ई-सखी द्वारा समय-समय पर सरकार द्वारा आईटी के क्षेत्र में की जाने वाली पहल तथा अन्य नवाचारों में भी लोगों को प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- ई-सखी जिन प्रशिक्षणार्थियों को अपने साथ जोड़ेगी, उन्हें प्रतिदिन आई टी क्षेत्र की कम से कम एक खबर उनके मोबाइल पर भे
ई- सखी योजना के लाभ:
जेगी।- इस योजना के तहत नामांकन करके, ई-सखियों को राज्यव्यापी मान्यता के साथ राजस्थान सरकार के तहत मुफ्त प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। प्रत्येक ई-सखी को प्रशिक्षित होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मानित भी किया जायेगा| सर्वोत्तम ई-सखी चुने जाने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदया के साथ ‘‘कॉफ़ी विद CM’’ जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
ई-सखी के आवेदन हेतु पात्रता
- आयु – 18 से 35 वर्ष
- शैक्षणिक योग्यता –12वीं पास
- आवेदक के पास भामाशाह आईडी हो
- आवेदक के पास स्मार्टफ़ोन हो
- ई-मेल आईडी हो
- सामाजिक कार्यों में रुचि हो और समाज के लिए कुछ करने का जज़्बा हो
प्रशिक्षण हेतु पाठ्यक्रम
- भामाशाह योजना
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- ई-मित्र योजना
- ई-पी.डी.एस. योजना
- राजस्थान सम्पर्क
प्रशिक्षण अवधि व स्थान
- ई-सखी की प्रशिक्षण अवधि 14 घंटे/7 दिन (2 घंटे प्रति दिन) होगी|
- प्रशिक्षण RKCL (राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड) के नज़दीकी ज्ञान केन्द्रों पर दिया जाएगा |
आवेदन करने की प्रक्रिया
- ई-सखी बनने हेतु आप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध “ई-सखी” नामक मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अथवा वेबसाइट www.esakhi.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
- अगर आपने अभी तक SSO ID नहीं बनाया है तो आप वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/register ओपन कर पंजीकरण करवा सकते हैं |
- आप भामाशाह कार्ड /आधार कार्ड/ फेसबुक/ G-mail ID के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं|
आई. टी. ज्ञान केंद्र पर ई – सखी प्रशिक्षण – समय सारणी
- ITGK को सभी ई.सखियों को प्रोत्सहित करना चाहिए एवं उनको उनकी भमूिका की महत्ता के बारे समझना चाहिए |
- ITGK को प्रशिक्षण सरल, समझने वाली एवं स्थानीय भाषा में कराना होगा | सभी ITGK को प्रशिक्षण के लिये विषय वस्तु के लिये powerpoint presentations उपलब्ध करवा दिया गया है | ITGK प्रशिक्षण के लिये इन powerpoint presentations का उपयोग कर सकता है |
- ITGK को powerpoint presentations के द्वारा थ्योरी (सभी योजनायों के नियम, दिशा निर्देश आदि) समझने के साथ साथ ही मोबाइल apps के माध्यम से व्यावहारिक (practical) ज्ञान पर अधिक ध्यान देना ज़रूरी है |
- प्रशिक्षण के दौरान ITGK को नाटकीयकरण का भी सहारा लेना चाहियें |
- ITGK को RKCL द्वारा भजे गये समय सारणी के अनुसार ही प्रशिक्षण करवाना चाहिये |
- प्रशिक्षण की अवधी 3-4 घंटे प्रतिदिन होगी एवं पूरा प्रशिक्षण 4 दिनों में पूरा किया जाना अपेक्षित है|
- ITGK प्रशिक्षण से पहले ई–सखी बुक को पढ़ ले और ये सुनशिचत करें की प्रशिक्षण में उसने ई–सखी बुक में दी गयी सभी टॉपिक्स की जानकारी ई-सखियों को विस्तृत रूप से दे दी है |
- ज्ञान केन्द्रों को प्रशिक्षण हेतु प्रवेशित ई–सखी को ट्रेनिंग टिकट देना है | ट्रेनिंग टिकट में निम्न सामग्री देंगे:-
1) बॉल पेन (1), राइटिंग पैड (1) 40 पृष्ठ का (A5 साइज़), एक प्लास्टिक फोल्डर (MY CLEAR BAG) – ये सभी सामग्री ज्ञान केन्द्र को खरीदनी है जिसका पुनर्भरण (Rs. 30 प्रनित ई–सखी) RKCL द्वारा किया जाएगा |
2) एक ई–सखी किताब, एक Cap और एक Badge (RKCL द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा) - प्रशिक्षण से पहले ITGK के मोबाइल पर और प्रशिक्षण के दौरान सभी ई-सखियों के मोबाइल पर िनम्न मोबाइल Apps डाउनलोड करना आवश्यक होगा:
1) Bhamashah
2) BSBY
3) E-Mitra
4) EPDS
5) Rajdharaa Citizen App
6) Rajasthan Sampark
7) Raj eVault
8) Raj Mahila Suraksha
9) Vasundhara Raje App - प्रशिक्षण के दौरान ITGK को यह सुनिश्चित करना होगा िक वह सभी ई-सखियों को इन सभी Apps के बारे में विस्तृत रूप से सिखाए एवं इन सभी Apps में उनसे transactions भी अवश्य करवाएं |
- प्रशिक्षण के बाद सभी ई-सखियों को सरकार की सभी उपयोगी सेवाओं का मोबाइल app या फिर वेबसाइट के माध्यम से लाभ लेना आ जाना चाहियें |
- आपके ज्ञान केन्द्र पर एक वेबकैम, हेड फोन/ माइक्रो फोन तथा स्पीकर होना आवश्यक है |
- प्रशिक्षण में ई-सखियों की नियमित उपस्थिति दर्ज करना आवश्यक है | आपके यहाँ हो रहे प्रशिक्षण को Video Conference के द्वारा DoIT&C और RKCL के officials द्वारा monitor किया जाएगा| आपको Video Conference से connect करना आवश्यक होगा | इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान आपके ज्ञान केन्द्र का निरीक्षण DoIT&C और RKCL के officials के द्वारा किया जा सकता है अतः उनके साथ पूरा सहयोग करें |
In case of any queries please contact
Name : Narendra DhayalE-Mail : narendrad@rkcl.inPhone No : 9649900717Name : Shikha MathurE-Mail : shikha.23mathur@gmail.comPhone No : 9660392307Name : Sanjay SwamiE-Mail : sanjayswami1234@gmail.comPhone No : 7976180365
e mitra registration
ReplyDelete